अमेरिका में 20 लाख पॉडकास्ट्स, और 2021 में श्रोताओं की 57% बढ़त वाकई हैरतअंगेज़ है। जाहिर है हर कोई इस गंगा में स्नान करना चाहता है। गूगल प्ले म्यूज़िक में हाथ आजमाने और उसके बाद 2018 से गूगल पॉडकास्ट्स के बाद अब गूगल का अगला कदम है यूट्यूब पर पॉडकास्ट्स को लाना। गूगल पॉडकास्ट्स का बाजार शेयर काफी कम है, महज़ 2.6%, तो यह कदम कितना रंग लायेगा ये तो भविष्य ही बतायेगा। पर इसमें पॉडकास्ट निर्माताओं के लिये ललचाने वाली बात होगी मॉनिटाईजेशन के मौके। जिस तरह से पहले गूगल म्यूजिक को यूट्यूब के कारण बंद कर दिया गया था, हो सकता है यूट्यूब पर पॉडकास्ट्स सफल होने के बाद गूगल पॉडकास्ट एप्प को भी रास्ता दिखा दिया जाय।
इस बीच अमेज़ॉन ने क्लबहाउज़ की तर्ज पर एम्प नाम से (फिलहाल अमेरीका में ही) एक बीटा एप्प जारी किया है जो प्रयोक्ताओं को अपना खुद का लाईव रेडियो शो बनाने का मौका देगा। वे युनिवर्सल, वार्नर, सोनी म्यूज़िक वगैरह के लायसेंस्ड गाने बजा पायेंगे और अपने श्रोताओं से बातचीत भी कर सकेंगे। ये सामुदायिक रेडियो का एक अनोखा नया रूप होगा। एम्प पर निकी मिनाज जैसी नामचीन शख्सियतों के अपने शोज़ भी होंगे। सामुदायिक बातचीत की बात की जाय तो क्लबहाउज़ और ट्विटर स्पेसेज़ का ही इस क्षेत्र में फिलहाल बोलबाला है।